दिलाई गई संविधान शपथ
पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर राज्यपाल सचिवालय एवं कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के संरक्षकत्व में संविधान प्रतिज्ञा सप्ताह 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नूर तलअत के निर्देशन में संचालित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शपथ ग्रहण स्वयं सेविकाओं द्वारा संपन्न हुआ, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने संविधान के सिद्धांतों एवं मार्गदर्शन के अनुसार अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से संचालित करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय में संविधान की प्रस्तावना का वाचन महाविद्यालय के प्राध्यापकों शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राओं द्वारा किया गया।
इसी क्रम में महाविद्यालय में प्रबुद्ध शिक्षकों द्वारा संविधान में उल्लेखित नागरिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और राज्य नीति के निदेशक तत्वों के संदर्भ में जानकारी छात्राओं से साझा की। इस अवसर पर डॉक्टर विजय प्रकाश सिंह ने छात्राओं को अपने नागरिक जिम्मेदारी से अवगत कराया। कार्यक्रम की निरंतरता में छात्राओं ने विविध प्रतियोगिता में यथा भाषण, पोस्टर, रंगोली आदि में प्रतिभा किया। महाविद्यालय में संविधान प्रतिज्ञा सप्ताह बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नूर तलअत प्राध्यापक डॉ विजय प्रकाश सिंह, डॉक्टर अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद कुमार सिंह, डॉक्टर अखिलेश राम, डॉ रवि प्रकाश, डॉ रमेश चंद, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।