पति और बेटा जेल भेजे जाने के बावजूद भी हाजिर होने के बजाय फरार चल रही है सीमा बेग
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाइफ
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग घटना के दिन से ही अभी तक फरार चल रही हैं। जबकि सपा विधायक कोर्ट में सरेंडर की और बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। लेकिन सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग अभी भी फरार चल रही है। सपा विधायक कि पत्नी सीमा बेग के पकड़ने में पुलिस की हाथ अभी तक खाली है ऐसा क्यों हो रहा है ये समझ के लोगों के परे है। पुलिस की लगातार दबिस निरन्तर जारी रहा लेकिन ऐसा लगता है कि फिर अब पुलिस भी ठंडे बस्ते हो गई है। अगर सीमा बेग की गिरफ्तारी पुलिस कर जल्द ही कर लेती है तो कई और अहम राज खुल करके सामने पुलिस मोहकमा सहित लोगों में भी राज आ सकतें हैं। भदोही जनपद में नगर व शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक पूरे भदोही जनपद में चर्चा जोरो पर है कि आखिर कौन सा कारण सामने आ जा रहा है कि पुलिस सपा विधायक कि पत्नी सीमा बेग को पकड़ने में अभी तक नाकाम चल रही है क्या पुलिस का कोई अन्दर से मिला जुला तो नहीं है जिसकी मदद से सीमा बेग फरार चल रही है।
फरार चल रही सीमा बेग भदोही पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। जहां एक तरफ पुलिस चुप चाप निगाह लगाए बैठी हुई थी और सरगर्मी से पकड़ने के लिए रात दिन एक कर रही थी। वही जिले में खूब चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन अब ऐसा अभी तक कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।
कोट्स
सीमा बेग के फरार होने की भूमिका काफी संदिग्ध
आपको बताते चलें कि भदोही के मलिकाना मोहल्ला में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर आठ सितंबर को एक नाबालिग किशोरी ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया था, जबकि एक दूसरी नाबालिग नौकरानी आवास से ही बरामद हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और श्रम अधिनियम में विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ कई संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज किया हैं। आपको बता दें कि चर्चा यहां तक है कि इसके पहले भी नाजिया जैसे संगीन अपराध सपा विधायक के यहां कुछ वर्ष पहले हो चुका है और राज छिपकर रह गई है। यह बात कहां तक झूठ वह सच है? यह तो पुलिस को गहन जांच करके पता लगाना चाहिए क्योंकि सीमा बेग के फरार होने की भूमिका काफी संदिग्ध है। और लोगों के गले नहीं उतर रहा है कि आखिर सीमा बेग पति और बेटा जेल भेजे जाने के बावजूद भी हाजिर होने के बजाय वह फरार चल रही है।