फोटो के नीचे हेडिंग-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ कार्यालय में मुलाकात करते पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी
सरकारी जमीन व सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अपने करीबियों को आवंटित करके घोर अनियमितता की
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वाचल लाईफ
भदोही के उप जिलाधिकारी रहे शिवप्रकाश यादव की भाजपा के भदोही पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ कार्यालय में मुलाकात कर एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लगाकर सीएम को पत्रक देकर एसडीएम के खिलाफ स्पेशल टीम ईडी से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि भदोही तहसील में उप जिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव जून 2023 से जुलाई 2024 तक कार्यरत रहे इस दौरान एसडीएम ने सरकारी जमीन व सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अपने करीबियों को आवंटित करके घोर अनियमितता की। पूर्व विधायक ने बताया कि उप जिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव ने भदोही तहसील के ग्राम सभा रैमलपुर, पिपरिस,मर्यादपट्टी, मोढ़ आदि कई गांव में अपने करीबियों को सार्वजनिक उपयोग को भूमिका आवंटन करके करोड़ों की धनराशि वसूल की है।
पूर्व विधायक ने उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए समस्त जमीनों के आवंटन व अर्जित की गई आय से अधिक संपत्ति की जांच स्पेशल टीम ईडी से कराने की मांग की है।
कोट्स
भदोही एसडीएम का अधिवक्ताओं से हमेशा रहता था मनमुटाव
भदोही तहसील में कार्यरत रहे उप जिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव की तैनाती के दौरान लगातार उन पर एक वर्ग विशेष को लाभ देने का आरोप लगाता रहा। तहसील भदोही में कुछ विशेष वर्ग के अधिवक्तओं के अलावा सभी वकीलों से उनकी कार्यशैली को लेकर नोक झोक होता रहता था। अधिवक्तओं ने कई दिनों तक न्यायिक कार्यों से विरत होकर धरना प्रदर्शन किया था और लगातार स्थानांतरण की मांग कर रहे थे।