विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल आयोजन

Share

जौनपुर। मडियाहूं। SCL इंटरनेशनल स्कूल मईडीह रोड ददरा मडियाहू में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा चंद्रयान 3 संचार उपग्रह, जल विद्युत परियोजना, ग्लोबल वार्मिंग, जेसीबी, प्रदूषण रोकने के उपाय, हृदय रक्त संचरण, वॉटर प्यूरीफायर, फायर सेंसर, लावा लैंप, ज्वालामुखी उद्गार इत्यादि विज्ञान विषयों पर जीवंत प्रदर्शन किया गया तथा चंद्रयान-3 के गौरवशाली उपलब्धि को भी प्रक्षेपित करके दिखाया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम विलास पाल जिला अध्यक्ष भाजपा तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक सिंह पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बेलवा सुरेंद्र पाठक प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बेलवा, अवनीश कुमार सिंह सर्जन ऑर्थोपेडिक राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष, राजेश पांडे रमेश निगम, दिलीप साहू, जटाशंकर यादव, संजीव साहू, वीरेंद्र प्रताप यादव, दिनेश यादव आदि लोगों ने अवलोकन करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा ऐसे उत्कृष्ट रचनात्मक संचालन के लिए स्कूल परिवार को बहुत बधाई भी दिए। विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में रामचंद्र यादव प्रधानाचार्य हिमांशु अग्रहरी, पवन तिवारी, शुभम सिंह, रुद्रानी, शिवांगी रोशनी, विवेक मौर्य, बाल गोविंद सर ने विशेष भूमिका निभाई स्कूल के प्रबंधक छोटेलाल गुप्त व्यवस्थापक विनय गुप्त ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार गुप्त जय सिंह गुप्त ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर बच्चों व अभिभावकों में बहुत उत्साह दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!