“मेरा शहर मेरी शान” कार्यक्रम के अन्तर्गत आसरा द होप ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क जल व मिष्ठान वितरण

Share

जौनपुर। आसरा द होप ट्रस्ट के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अन्तर्गत संस्थाओं से 01 से 05 जुलाई तक सम्पर्क करके सुरक्षित वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। आसरा, द होप ट्रस्ट द्वारा जेसीज चौराहे पर व कोतवाली चौराहे पर शहर के विभिन्न स्थानों पर 01 मई 2024 मजदूर दिवस से प्रारम्भ होकर 30 जून 2024 तक जल वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन दिनांक 01 जुलाई 2024 को दिन में 12.00 बजे सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सचिव संजय उपाध्याय के द्वारा राजेश स्नेह ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजेश कुमार व गीतांजलि संस्था के पदाधिकारी शशि श्रीवास्तव एवं अन्य साथियों व आसरा द होप ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी शीराज़ अहमद ने स्वागत किया व सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। आसरा द होप ट्रस्ट द्वारा कोई भी भूखा ना रहे, के संकल्प को दोहराते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी शीराज अहमद ने भाईचारा भोजनालय को दोबारा चालू करने का एलान किया और जनपद की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील किया कि आप सभी संस्था से कूपन प्राप्त करके भोजन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करें। संस्था 5 किलोमीटर तक होम डिलीवरी देती है, आप के द्वारा दिया गया कूपन पात्र व्यक्ति की उसके समयानुसार भोजन प्राप्त करने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!