बैंक के सीसीटीवी कैमरे से युवक की हो गई है पहचान
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की धनतुलसी शाखा में हुई यह घटना
धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ
भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की धनतुलसी शाखा में 11 बजे एक वृद्ध साइबर ठगी का शिकार हो गया। कोनिया के बहपुरा निवासी वृद्ध हरिनाथ बैंक से पैसा निकालने गया। बैंक परिसर के पास एक युवक मदद के नाम पर वृद्ध को अपने जाल में फंसा लिया। वह वृद्ध के साथ पहली मंजिल पर स्थित बैंक शाखा में गया। उसने विदड्रॉल फॉर्म भरने में मदद की। बैंक से 35 हजार नकद निकाल कर हरिनाथ घर जाने लगे। उसके बाद ठग युवक ने यह कह कर कि दादा दीजिए, रुपये गिन दूं। कभी-कभी बैंक वाले पैसा कम दे देते हैं। वृद्ध ठग के झांसे में आ कर रुपया गिनने के लिए उसे दे दिया। बताते है कि बगल में एक अन्य युवक बाइक ले कर खड़ा था। रुपये गिनने के दौरान वृद्ध को झांसा देकर ठग युवक रुपये लेकर फरार हो गया। बैंक के सीसीटीवी कैमरे से युवक की स्पष्ट फोटो और वीडियो मिल गई है। थानाध्यक्ष कोइरौना मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित ने शाम 5 बजे तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।