प्रधानमंत्री कल होंगे जौनपुर में, यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share

पूर्वांचल लाईफ/पंकज कुमार मिश्रा

जौनपुर ! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनपद जौनपुर में आगमन 16 मई, गुरुवार को जनपद के टीडी कॉलेज मैदान पर हो रहा जहां वह जिले के दो लोकसभा प्रत्याशीयों के पक्ष में जनसभा करेंगे। जैसा की जनपद के मिडिया पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि लोकसभा मछलीशहर और लोकसभा जौनपुर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा के लिए गुरुवार को पीएम मोदी का आगमन जनपद में हो रहा जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मोदी जी ने बीते सोमवार को वाराणसी में भव्य रोड शो किया था जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया था। उनके साथ तब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। अब एक दिन के अंतराल के बाद पुनः पूर्वांचल में जौनपुर से जनसभा द्वारा चुनावी माहौल बनाने के लिए टीडी कॉलेज का रुख करेंगे। मोदी जी की यह जनसभा महत्वपूर्ण मानी जा रहीं क्यूंकि जौनपुर लोकसभा से पूर्व महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर से वर्तमान सांसद बीपी सरोज की राजनीतिक इज्जत दाँव पर लगी है। गुरुवार को पीएम मोदी के साथ प्रदेश के विभिन्न मंत्रियो और विधायकों की भी उपस्थिति रहेगी ऐसी स्थिति में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन भी किया गया है तो यदि आप बुधवार की शाम अथवा गुरुवार की सुबह शहर में प्रवेश कर रहें तो आपको यातायात व्यवस्था के विषय में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। गुरुवार को पूरे जौनपुर शहर में नो एन्ट्री जोन रहेंगा, जो प्रातः8:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रखा जाना है। प्रयागराज और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पकड़ी तिराहा पर भाजपा कार्ययालय से हाइवे पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा। सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जाएंगे उनको बक्सा हाईवे से निचे अलीगंज पर ही कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन व छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन छोटा वाहन व बड़ा वाहन पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा। भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बनारस की तरफ से आने वाले सभी छोटे वाहन व बड़े वाहनों को हौज से निचे शहर की तरफ कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले बड़े वाहनों का रोड व्यवस्थापन भी अलग होंगी जिसमें, रैली के लिए आजमगढ़ व शाहगंज रोड से आने वाली बसें रिवर व्यू के निकट माननीय मंत्री के कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड पर होगी। बदलापुर रोड से रैली में आने वाली बसें कुमार पेट्रोल पंप के बाये मछली शहर पड़ाव रोड पर रोड के किनारे खड़ी होगी। मछली शहर की ओर से आने वाली बस सीहीपुर क्रॉसिंग से पहले रोड की बाई पट्टी पर सिलसिले वार खड़ी होगी।मड़ीयाहू रोड से रैली में शामिल होने वाली सभी बसें सिटी स्टेशन फ्लाईओवर से पहले रोड की बाई और सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी। वाराणसी रोड से रैली में शामिल होने वाली बसें मातापुर क्रॉसिंग पार करके जालान मोड़ से अंबेडकर तिराहा तक सिलसिलेवार खड़ी की जाएगी। छोटी वाहनों का रोड व्यवस्थापन इस प्रकार होगा कि, रैली में शामिल होने के लिए आने वाले चार पहिया (छोटे वाहन) कार्यक्रम स्थल के निकट बीआरपी कालेज ग्राउंड में, प्राइवेट बस अड्डा ग्राउंड में, कमला हॉस्पिटल ग्राउंड में, सिद्धार्थ उपबन के लान में, आदर्श डायग्नोसिस के बगल में बनाया हुआ ग्राउंड में खड़ी करायी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!