शाहगंज में मनाया गया भाइयों के प्रति बहनों की श्रद्धा और विश्वास का त्योहार भईया दूज

Share

पंकज जायसवाल-पूर्वाचल लाईफ

जौनपुर। शाहगंज नगर में भाई दूज का पर्व भाईयों के प्रति बहनों की श्रद्धा और विश्वास का त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया आप को बता दे कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानि आज भाई दूज है। भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं इस के बारे में एक कथा भी हैं
भाई दूज के विषय में एक पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हें अन्नकूट का भोजन खिलाया था. कथा के अनुसार यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिए थे। यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी। अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई। यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभगत की। इस दिन से भाई के लिए बहने यह त्यौहार मनाती हैं। नगर के सिमरन मेकप स्टूडियों निकट पुराना चौक के पास भी बहने अपने भाई के मंगलकारी जीवन और लंबी उम्र के कामना को लेकर विधा विधान से पूजन अर्चन की।

इस पूजन में सिमरन मेकअप स्टूडियो की संचालक सिमरन कसेरा, रिंकी कसेरा, संजना कसेरा, नंदनी गुप्ता, गीत, आख्या गुप्ता सहित आस पास की बहनों में शामिल हो कर पूजन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!