25 नवंबर को विंध्याचल मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित होगा पेंशन अदालत

Share

पेंशन अदालत में वाद दाखिल करनें हेतु आवेदन पत्र का प्रारुप कोषागार भदोही से प्राप्त कर, पूर्ण रूप से भरकर 12 नवंबर तक करें जमा

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। वरिष्ठ कोषाधिकारी भदोही बृजेश सिंह द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया है कि आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर की अध्यक्षता में 25 नवंबर 2024 को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में पूर्वान्ह 10:30 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। विन्ध्याचल मण्डल के भदोही जनपद के भी सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण इस अदालत में किया जाना है। उक्त अदालत में निम्न मामले सुनें जायेगें। राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त कर्मियों के ऐसे मामले, जिनकी पेंशन / ग्रेच्यूटी स्वीकृत न हुई हो, पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण के विरुद्ध पेंशनर द्वारा दिये गये प्रत्यावेदन पर विचार, सेवानिवृत्त के उपरान्त यदि वेतन आदि का पुनरीक्षण किया गया है, तो तद्नुसार पेंशन पुनरीक्षण के मामले, ऐसे प्रकरण जिनके निस्तारण में प्रशासनिक विभाग और पेंशन विभाग में मतभेद हो तथा ऐसे प्रकरण जो न्यायालय मैं लम्बित हो परन्तु पेंशनर उसे अदालत से बाहर निस्तारित करानें के इच्छुक हों। ऐसे पेंशनरों के प्रकरण जो माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है, के प्रकरण लंबित रहनें की स्थिति में उन पर बिचार नही किया जा सकता तथा पेंशनरों की अन्य शिकायतों के संबंध में। पेंशन अदालत में वाद दाखिल करनें हेतु आवेदन पत्र का प्रारुप कोषागार भदोही में उपलब्ध है। उक्त आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भरकर भदोही जनपद के कोषागार कार्यालय में 12 नवंबर.2024 के अपराह्न 03 बजे तक उपलब्ध करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्रों एवं अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!