पांच या उससे अधिक चालान वाले वाहनों की आरसी होगी निरस्त

Share

वाहन स्वामी एक सप्ताह में करें निस्तारण – यातायात पुलिस की चेतावनी

जौनपुर, 11 जुलाई 2025
जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए यातायात पुलिस जौनपुर एवं संभागीय परिवहन अधिकारी ने ऐसे वाहन स्वामियों को चेतावनी जारी की है, जिनके वाहनों पर पांच या उससे अधिक ई-चालान पेंडिंग हैं।

यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में वर्ष 2024-25 के दौरान जौनपुर जिले की ई-चालान साइट से की गई जांच में 4253 ऐसे वाहन चिह्नित किए गए हैं, जिन पर 5 या उससे अधिक चालान लंबित हैं। अब इन वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

एक सप्ताह की मोहलत:
यातायात विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन वाहन स्वामियों के चालान लंबित हैं, वे अगले 7 दिनों के भीतर अपने चालानों का भुगतान कर दें। ऐसा न करने की स्थिति में वाहनों का पंजियन/आरसी निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।

आग्रह:
जनपद के सभी वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वह तत्काल अपने वाहनों की स्थिति की जांच करें और यदि 5 या अधिक चालान लंबित हैं, तो उन्हें तत्काल निस्तारित कर प्रशासनिक कार्रवाई से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!