हत्यारों की तलाश में जौनपुर में दबिश, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
हर संभावित कड़ियों को जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है-पुलिस
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ चार दिन बाद भी खाली हैं। पूरे दिन पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। हत्यारों की तलाश में पुलिस ने जौनपुर में भी दबिश दी है।पुलिस जौनपुर के केराकत से एक युवक को पूछताछ के लिए उठाई भी है। हर संभावित कड़ियों को जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है। भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह का सोमवार की सुबह नौ बजे आवास से 800 मीटर दूर बसावनपुर गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रधानाचार्य की हत्या के बाद पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है। दूसरी तरफ हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने एटीएफ की दो टीम समेत तीनों सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया है।गठित टीमें बीते दो दिनों से घटनास्थल की तरफ जाने वाले मार्गों की सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को उठाया चुकी है। वहीं हत्यारों की तलाश में पुलिस टीम ने जौनपुर समेत प्रयागराज और मुंबई में भी दबिश दी।पुलिस ने जौनपुर के केराकत से एक युवक को उठाया है। प्रधानाचार्य की हत्या क्यों हुई। यह अब तक एक अबूझ पहेली बनी हुई है। पुलिस जमीन संबंधी विवाद के अलावा नियुक्ति संबंधी मामला और अन्य पहलूओं को काफी गंभीरता से परख रही है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि टीमें जांच में लगी हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।