जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम पुरनपुर के समीप बगेरवा इलाके में दबंग युवकों की दबंगई से पूरा क्षेत्र दहशत में है। मामला स्कूल से घर लौट रही कक्षा 12 की छात्रा से छेड़खानी का है। पीड़िता की बहन ने इस घटना की शिकायत पुलिस को लिखित रुप में की हैं, जिसके बाद दबंग आरोपी खुलेआम पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दबंग युवकों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है। दिनदहाड़े छात्राओं को रोककर अभद्रता करना, और शिकायत पर उल्टे पीड़ित परिवार को धमकाना, यह दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई के नाम पर नील बटा सन्नाटा ही है।
पीड़िता के परिजन लगातार डर और तनाव में जी रहे हैं। वहीं, क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए तो इस तरह की घटनाएं अन्य महिलाओं और छात्राओं के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि क्षेत्र में महिलाओं और युवतियों के बीच व्याप्त भय का माहौल समाप्त हो सके।