संवाददाता “पंकज जायसवाल”
जौनपुर। शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर गांव में सात साल के बालक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चारों को गुरुवार को बिशुनपुर चौराहे के निकट से गिरफ्तार करने का दावा किया। मृत बालक 17 दिन से लापता था और उसकी लाश गांव के एक तालाब में मिली थी। बता दें कि ख्वाजापुर निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का सात वर्षीय पुत्र अरबाज बीते चार अक्टूबर को गांव के राम जानकी मंदिर पर खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकद दर्ज कराया था। बीते सोमवार को ग्रामीणों ने तालाब में एक बालक का औंधे मुंह पड़ा शव देखा। बच्चे की शिनाख्त उसकी मां ने की। मां ने तीन सगे भाई अकबर, हैदर उर्फ मजनू, असगर और उनके पिता नुरुल्लाह के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने हमराहियों के साथ चारों आरोपियों को बिशुनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारों का संबधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल शशांक त्रिवेदी, राहुल कन्नौजिया शामिल रहे।