एचडीएफसी बैंक एटीएम से कर्मचारियों ने पार किये 13,61लाख, पुलिस छानबीन में जुटी

Share

संवाददाता “पंकज जायसवाल”

जौनपुर! शाहगंज में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करने वाले कर्मचारियों ने 13 लाख 61 हजार रुपए का गबन कर दिया! घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता 9 महीने पहले मर चुके कर्मचारी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर रहा था! एटीएम में कैश लोडिंग का काम देखने वाली कंपनी हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. के बनारस ब्रांच प्रमुख की तहरीर पर शाहगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. के बनारस शाखा प्रमुख पवन अजमानी ने बताया कि उनकी कंपनी बैंकों के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करती है! शाहगंज में आजमगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में नकदी की आपूर्ति का जिम्मा भी उनके पास है। यहां कंपनी के कर्मचारी शुभम सिंह और आकाश संतोष दुबे नकदी लोडिंग का काम देखते थे! पवन अजमानी के मुताबिक 10 अक्टूबर को उक्त एटीएम में 9 लाख रुपए की नकद आपूर्ति की गई थी। 11 अक्टूबर को सूचना मिली कि एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। आरोप है कि 12 अक्टूबर को शशांक सिंह नामक शख्स ने उक्त एटीएम का वाल्ट खोला और 13 लाख 61 हजार रुपए चुराकर फरार हो गया। वाल्ट खोलने का पासवर्ड उसे आकाश दुबे से मिला।

पवन अजमानी के मुताबिक शुभम सिंह नामक कर्मचारी उक्त कांड में शामिल नहीं है क्योंकि उसकी जनवरी माह में ही मृत्यु हो चुकी है! पवन के मुताबिक उन लोगों को इस बात की जानकारी भी चोरी की इस घटना के बाद हुई! यह भी पता चला कि शशांक सिंह नामक आरोपी मृतक शुभम सिंह के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर रहा था।

कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी शशांक सिंह एवं अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!