धर्मापुर ब्लॉक मे आयोजित रोजगार मेले में 161 का चयन 354 ने किया प्रतिभाग

Share

जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड के परिसर में बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 354 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 161 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बृजेश कुमार यादव उर्फ जनता यादव, विशिष्ट अतिथि विकास खंड के बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।

जिला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, जिला सेवायोजन विभाग व जिला कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।धर्मापुर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 9 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 161 अभ्यर्थियों का चयन किया।

इस अवसर पर मेला प्रभारी दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात पाण्डेय, जिला समन्वक कौशल विकास मनीष पाल, कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को महराजगंज विकास खंड परिसर में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!