मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र को नए ग्राम पंचायत बनाने की मांग

Share

जौनपुर। डोभी ब्लॉक के ग्राम बरमलपुर ,चंदवक और हटवा के अंतर्गत आने वाले 1000 से ज्यादा वोटरों की अलग नई ग्राम सभा बनाने के संबंध में ग्राम बरमलपुर के निवासी अधिवक्ता अभय पाण्डेय ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को पत्र लिखकर मांग की है।

अधिवक्ता अभय पाण्डेय ने पत्र लिखकर मांग की है कि ग्राम बरमलपुर के पांडेपुर , ग्राम चंदवक के फरीदपुर और हटवा के कुछ घरों की कुल जनसंख्या 1000 से अधिक है और यह सभी हिस्से विकास और सरकारी योजनाओं से ज्यादा लाभान्वित नहीं हो पा रहे है। जिससे बहुत से लोगों की मांग है कि नई ग्राम सभा बनने से विकास में तेजी आएगी और योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से मिल सकेगा।

संवादाता से बातचीत के दौरान अधिवक्ता अभय पाण्डेय ने बताया कि अभी उन्होंने आवेदन पत्र लिखकर मांग की है और जल्द वो पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मिलकर इस संबंध में पुनः निवेदन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!