पुलिस अभिरक्षा में एक अभियुक्त की मौत, प्रशासन के फूले हाथ पांव
जौनपुर। शाहगंज थाना कोतवाली पुलिस अभिरक्षा में मटरु बिंद नामक एक 50 वर्षीय अभियुक्त की शौचालय में फंदे से लटकी मिली लाश,
पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर मौके से एसपी, डीएम, एस डीएम, सहित कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद,
पुलिस अधिकारी के कथनानुसार थाने के शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाला अभियुक्त मटरु बिंद को टप्पेबाजीं के प्रकरण में थाने में लाया गया था
पूरा मामला कोतवाली शाहगंज थाना का बताया जा रहा हैं।