जौनपुर। बरसठी पुलिस लूट के एक वांछित व्यक्ति को लूट के नगद 1000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। थाना बरसठी पुलिस दमोदरा सुखलालगंज मोड़ से लूट के वांछित रिजवान उर्फ शालू पुत्र वकील उम्र 22 वर्ष निवासी सुखलालगंज सरांयविक्रम थाना बरसठी जिला जौनपुर को थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह, उप निरीक्षक राज भवन यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल शेर बहादुर यादव गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुखलालगंज दमोदरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान लूट के 1000 रुपए भी बरामद हुए हैं जिनके खिलाफ बरसठी पुलिस आवश्यक विधि कार्रवाई करने में जुटी।
लूट के वांछित आरोपित को बरसठी पुलिस ने धर दबोचा
