समय अमूल्य है उसे ब्यर्थ न जाने दे: जयप्रकाश सिंह

Share

कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जौनपुर। नौपेड़वा बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधानों एवं प्रधाना अध्यापकों की सँयुक्त गोष्ठी को संबोधित करतें हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना ने कहा कि समय अमूल्य है उसे ब्यर्थ न जाने दे। प्रतिभावान के लिए जीवन मे सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि कुछ कार्यो के लिए पढ़ लिखकर विद्वान होना जरूरी नही होता। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अभिभावको के खाते में आने वाली धनराशि यधपि बहुत कम है परन्तु अच्छा यह है कि सीधे यह धनराशि अभिभावकों के खाते में जाती है। राना ने प्रधानों व शिक्षकों से कहा कि ईमानदारी का जीवन जिये वरना आपके कर्म का प्रभाव आपके ही संतानों पर अवश्य पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान आएआरपी शिक्षक लालसाहब यादव ने डीवीडी तथा डॉ. विष्णु शंकर सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना की जानकारी प्रदान की। मंच पर मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, राजेश कुमार प्रजापति, चतुर्भुज यादव, मनोज उपाध्याय, इंद्रपाल यादव, डॉ. सोनकर, शैलेन्द्र सिंह, जिला संयुक्त मंत्री सुनील प्रजापति प्रवीण कुमार सिंह शशांक सिंह संतोष उपाध्याय जितेंद्र मौर्य आनंद सिंह देवेंद्र राकेश कुमार राजीव श्रीवास्तव कमलेश यादव राकेश सिंह, अटेवा अध्यक्ष लालसाहब यादव ने संबोधित किया।

संचालन मनीष सिंह सोमवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!