रावण का पुतला दहन होते ही मेले में गूंजा जय श्री राम
संवाददाता “पंकज जायसवाल”
जौनपुर। शाहगंज स्थानीय क्षेत्र के बड़ा गांव रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला मंचन में बृहस्पतिवार को राम रावण का युध्द हुआ।
श्रीराम ने रावण का वध कर दिया। उसके बाद मेले में स्थापित रावण का दहन किया गया।
शुभारंभ में प्रभु श्री राम व रावण की सेना के बीच घमासान युद्ध हुआ।
बड़ागांव पक्का पोखरा स्थित विशाल रावण के पुतले का प्रभु श्रीराम ने दहन किया।
रावण का दहन होते ही चारों तरफ से जय श्रीराम का जयकारा गूंज उठा।
मेले में रामलीला मंच पर
लोगों को आनंदित करती रहीं। विशिष्ट जनों ने श्रीराम ,लक्ष्मण जी की आरती की।
मेले में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए कोतवाली प्रभारी मोहित मिश्रा, उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, मुख्य आरक्षी आनंत यादव, दिवाकर यादव, आरक्षी राजन कुमार, समेत भारी फोर्स के साथ मेले का चक्रमण करते रहे। इस दौरान श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रिंस सोनी, प्रदीप अग्रहरि, सौरभ अग्रहरि, नागेंद्र बहादुर, उमा मौर्य, संतोष भारती, टोनी चौधरी, समेत उन सदस्य गण उपस्थित रहे।
बड़ागांव में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में हजारों लोगो का सैलाब उमड़ा।
बड़ागांव यूथ क्लब के अध्यक्ष रईस अहमद ने बताया इस मेले का इतिहास प्राचीन काल का है।
रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही श्री रामलीला में भगवान श्री राम के हाथों रावण को मारा गया।
इसके साथ ही रावण का पुतला दहन हुआ।
मेले में दर्जनों गांवों के हजारों महिलाओं,पुरुषों व बच्चो की भीड़ आयी।सभी ने मेले का आनंद उठाया।
बच्चों ने खिलौना खरीदने तथा खाने पीने की चीजों में दिलचस्पी लिया।वही महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों को खरीदा।बड़े बुजुर्गों ने गृहस्ती के सामान खरीदे।मेले में सुरक्षा की दृष्टि से साजन कोतवाली की पुलिस सक्रियता से लगी रही।
मेले में श्रीराम जी व लक्ष्मण जी की झांकी सबके आकर्षक का केंद्र बनी रही।