अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई चालक की मौत

Share

आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में रात्रि लगभग 1:30 बजे जानवर को बचाने में अनियंत्रित बाइक सवार, गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर 24 वर्ष पुत्र मोहन रोड के किनारे लगे पोल में टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया अगल-बगल के लोग 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल प्रदीप मधुकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रदीप मधुकर की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर 24 वर्ष पुत्र मोहन एक पिकअप पर “खलासी” मजदूर समान चढ़ाने उतारने का कार्य करता था बीती रात थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में पिकअप बिगड़ गई जिस पर गाड़ी पर कार्य करने वाला प्रदीप मोटरसाइकिल से बिंद्रा बाजार मिस्त्री बुलाने बाइक से जा रहा था की रानीपुर रजमो में गाड़ी के आगे अचानक जानवर आ गया जिसको बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पोल से टकरा गई जिससे प्रदीप मधुकर के सिर में गंभीर चोट आ गई जिसे आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में प्रदीप की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मृतक 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था मृतक की माता हीरावती देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई राजकुमार मधुकर ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।
मृतक के सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी लेकिन वह अभी अविवाहित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!