खेतासराय में महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को किया जागरूक
जौनपुर। खेतासराय मिशन शक्ति के अंतर्गत क्षेत्र के भारती विद्यापीठ स्कूल में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा व सम्मान के लिए महिला पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। गुरुवार को थाने सब इंस्पेक्टर कपिल देव के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल राखी, नेहा यादव, अंतिम सिंह, पूजा पाण्डेय ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर के लिए जागरूक किया। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मसुरक्षा व सम्मान के लिए आत्मविश्वास तथा आत्मबल के लिए प्रेरित करते हुए ग्रामीण अंचलों में हो रहे अपराधों के बारे में विस्तार से बताया तथा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। कहा कि मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वाबलंबन के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस सहायता के लिए डायल 112, तथा थाना का सी यू जी नंबर 94544 03617 के बारे में जानकारी दी। जिसके माध्यम से यूपी में महिलाओं और युवतियों को फोन और मोबाइल पर अश्लील कॉल व मैसेज भेजने वालों के खिलाफ एक नया हथियार मिल गया है। इन नंबरों पर कॉल करके बालिकाएं व महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और किसी भी हालत में पुलिस थाने ऑफिस नहीं बुलाया जाता है। साथ ही सर्पदंश तथा वज्रपात से सुरक्षा संबंधी टिप्स देते हुए कैसे जीवन को बचाया जाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन की।