जौनपुर। खेतासराय में तीन दिन तक हुए लगातार बारिश से कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला जारी है। रविवार को जमदहा में कमलेश विश्वकर्मा पुत्र राम आधार का घर तड़के जमींदोज हो गया है। जिससे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। यह संयोग अच्छा था कि मकान धाराशाही होने से पहले वहाँ से हट लिए। उक्त घटना के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल ने मौके का मुआयना किया। क्षेत्र के अधिकांश गांव में जलभराव की समस्या उतपन्न हो गई है। सड़को पर गिरा पेड़ ग्रामीण खुद कटान करते दिखे। वही वन विभाग के जिम्मेदार इस से मुंह मोड़ते दिखाई दिये।
घर हुआ जमींदोज, गृहस्थी का पूरा सामान हुआ नष्ट
