अराजक लोगों ने काटी नहर, किसनों की बड़ी मुश्किलें

Share

टूटी नहर को ठीक करने की मांग

धनंजय राय ब्यूरो रिपोर्ट

भदोही। ज्ञानपुर नहर प्रखंड के बरवाँ गोविंदपुर पुल के निकट एक सप्ताह पूर्व अराजक लोगों द्वारा नहर का पानी काट दिया गया है। जिससे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अराजक लोगों के खिलाफ नहर काटने को लेकर नजर अंदाज लगा तार किया जा रहा है। जो मनमानी होती चली जा रही है। वही जनपद में इन दिनों बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी पर्याप्त हो गया है। लेकिन कुछ मनबढ़ लोगों के चलते जब भी नहर में पानी छोड़ा जाता है तो नहर का पानी कई स्थानों पर काट दिया जाता है। जिसका नहर का देखरेख विभागीय अधिकारियों में कोई नहीं दिखाई देता है। काटी हुई नहर अपने ही हाल में पड़ी अभी तक है। इसका कारण यह देखने को मिल रहा है कि किसानों की फसल पूरी तरह जलमग्न होने से नहर बांधने में काफी दिक्कत हो जाती है। जहां पर किसान अपने खेतों में समय से खाद भी नहीं डाल पाते। वहीं फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। आपको बताते चलें कि उक्त मेन नहर अठगोडवां, चौरी, ममहर से महराजगंज जाने का संपर्क रास्ता होने के चलते आने जाने वाले राहगीरों के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए नहर को अविलंब ठीक कराने की व अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!