“अपने हक के लिए उठाए आवाज़”
जौनपुर/केराकत
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, जौनपुर के जिलाध्यक्ष एवं मसऊद मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक शोभनाथ यादव ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराते हुए यह जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अध्यक्ष एवं मसऊद मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल मोहल्ला सिपाह केराकत के सहायक अध्यापक शोभनाथ यादव के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराते हुए उन्होंने सभी समस्त स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों सहायक अध्यापकों एवं लिपिकों व चतुर्थ श्रेणी के समस्त कर्मचारियों को अवगत कराते हुए 5 सितम्बर दिन गुरुवार को यू० के० गार्डेन लखनऊ के प्रांगण में अनुदान के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के दिन 10 बजे सुबह उपस्थित रहने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष जौनपुर शोभनाथ यादव ने बताया कि हम सभी लोग वहां पर पहुंच कर अपनी मांगों को रखेंगे।