जौनपुर। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी प्रदेश अध्यक्ष यूथ के नूरूल हुदा प्रदेश सचिव मौलाना मतिउद्दिन राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद जौनपुर के दौरे पर आए और खेतासराय बाजार में कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया गया। पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर साल की तरह आगे भी काम और मेहनत करने को कहा उसके बाद ख़ालिद की दुकान का उद्धघाटन किया और कार्यकर्ता संग़ छोटी मानी में एक मीटिंग की जिसमे तलहा रशादी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की निती को कैसे आगे बढ़ानी है कैसे पार्टी को मज़बूत दिशा देनी है उस पर ज़ोर दिया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूथ के प्रदेश अध्यक्ष नूरूल हुदा ने कहा अगर हम मुस्लिम हिंदू करते रहेगे तो आज जो भाजपा की हाल देखने को मिल रही है की न रोते बन रही है न हस्ते उनका अंजाम आख़री चरण पर पहुँच गया है हम सिर्फ़ संगठन को मज़बूत करने के लिए काम करते रहेंगे और मजलूमो की ताक़त हैं और रहेंगे इसी के साथ कारवां पटैला गाँव जाकर प्रदेश अध्यक्ष सहाबुद्दीन से मुलाक़ात की इस मौक़े पर शाह आलम, मोवज्जम, सलाम दादा, वसीम, ख़ालिद यूसुफ़, अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ इकरार आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी ने दुकान का किया उदघाटन, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
