रिपोर्ट “धनंजय अर्जुन”
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकोरी, देवाकलपुर के ग्राम प्रधान वंशराज यादव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका पर स्कूल समय से न आने और स्कूल परिसर में दिन भर मोबाइल से बात करने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान कथन है कि उक्त अध्यापिका का कार्य व्यवहार विद्यालय के अनुकूल नहीं है। उक्त गांव के ही विनोद यादव बताते हैं कि आये दिन विद्यालय में ये विलम्ब से आती हैं।
सुनील यादव ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत करने की बात पर ये फंसा देने की बात करती हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरदेव ने बताया कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से मिलकर इस घटनाक्रम का निष्कर्ष निकालेंगे।