वरिष्ठ बैंक प्रबंधक रत्नाकर दूबे का शानदार सम्मान

Share

“पूर्वांचल लाईफ” उत्तर प्रदेश
जौनपुर। क्षेत्रीय बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधक रत्नाकर दूबे के सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन सिपाह स्थित होटल सत्यम में बड़े ही शानदार ढंग से किया गया।बड़ौदा यूपी बैंक के लगभग सभी अधिकारी इ कार्यक्रम में उपस्थित थे। पदाधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी वक्ताओं ने दूबे जी के विनम्र स्वभाव,कुशल व्यवहार, कर्मठता व कार्य के प्रति समर्पण भाव की भूरि भूरि प्रशंसा की।साथ ही मंच पर उपस्थित दूबे जी की अर्धांगिनी सौ पूनम दूबे को भी सम्मानित किया गया।३७ वर्ष के अपने सेवाकाल आपने कैशियर पद से अपना कार्य शुरू कर वरिष्ठ प्रबंधक तक की यात्रा सफलता पूर्वक पूरी की।आफिसर्स एसोसिएशन “अरेबिया” के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए बैंक कर्मचारियों के हित के आप सदैव तत्पर रहे। बड़े परिवार में पले बढ़े दूबे जी अपने कार्यकाल में सभी छोटे बड़े कर्मचारियों के साथ पारिवारिक संबंध बनाए रखा।

इस अवसर पर बड़ौदा यूपी बैंक के अध्यक्ष राजेश खत्री, क्षेत्र प्रमुख शैलेश कुमार सिंह, सहायक क्षेत्र प्रमुख अंशुमान सिंह, सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार जायसवाल, दुर्गावाहिनी की अध्यक्षा सौ सरोज सिंह, समाज सेविका दुर्गा मौर्या, बैंक अधिकारी हरेंद्र मौर्या, रजनीश पाण्डेय, अशफाक अहमद, मनीष शेट्टी, रमा शंकर मिश्रा, लक्ष्मीकांत सिंह, फिल्ड आफिसर सौ सोनल यादव, एड महेंद्र शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी रघुवंश मणि दूबे, श्रवण कुमार पांडेय, प्रभाकर दूबे, प्रवीण दूबे, त्रिदेव दूबे, डॉ संतोष तिवारी, सौ शैलजा दूबे, सौ संध्या दूबे, सौ नम्रता मिश्रा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में रत्नाकर दूबे के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामकृष्ण चौबे का सम्मान स्वयं दूबे जी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्विनी श्रीवास्तव व अरुण श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शकील अहमद ने किया। कार्यक्रम के अंत में दूबे जी की धर्मपत्नी पूर्व ग्राम प्रधान सौ पूनम दूबे ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!