नर्सिंग एंड ब्यूटीशियन तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं कीट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

Share

चार मासिक मेडिकल नर्सिंग एवं ब्यूटीशियन के तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं किट वितरण का कार्यक्रम संपन्न

जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति सब प्लान योजना के अंतर्गत चार मासिक मेडिकल नर्सिंग एवं ब्यूटीशियन के तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं किट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हर्ष प्रताप सिंह उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार कार्यक्रम संयोजक उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया। सरस्वती वंदना कंचन सरोज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अजय कुमार ने जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न प्रकार के रोजगार की अवसरों के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा चार महीने की प्रशिक्षण के पश्चात ₹5000 सभी के खाते में दिया जा चुका है आप अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं उन्होंने विभाग के द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाएं और रोजगार के लिए ऋण आदि की भी जानकारी दी। हर्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशिष्ठ अतिथि अजय कन्नौजिया कहा की सरकार हर व्यक्ति को हुनरमंद एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी लाभ लेकर अपने को स्वावलंबी बनाएं उन्होंने संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और बताया कि उनके प्रयास से क्षेत्र के बहुत से बच्चे मेडिकल नर्सिंग एवं ब्यूटीशियन का कोर्स करके आज अपने पैरों पर खड़े हैं कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणनार्थियों को प्रशिक्षण कीट एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया संस्था प्रमुख ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद उपाध्याय, अनिल शर्मा, विकास मिश्रा, रमेश यादव, लालमणि मिश्रा, सौम्या सिंह मंजू सिंह, किरण सरोज, जबी अख्तर आदि सहित सभी प्रशिक्षणआर्थि उपस्थित रहे! संचालन सौम्या सिंह ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!