रिपोर्ट “अजवद क़ासमी”
जौनपुर:- नगर के ऐतेहासिक अटाला मस्जिद के प्रांगण में प्रातः 10 बजे अब्दुल अहद मुन्ने की अध्यक्षता में मरकज़ी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सम्मानित लोगों व अंजुमन, अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किया। बैठक की शुरुआत क़ारी ज़िया जौनपुरी ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। उसके बाद वर्तमान अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने पिछले साल की कार्यवाही पढ़कर सुनाई तत्पश्चात आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ. व व जुलूस मदह ए सहाबा की क़यादत के लिये नए अध्यक्ष एवं महासचिव को चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जहाँ सर्वसम्मति से निर्विरोध एडवोकेट, पूर्व छात्र नेता सद्दाम हुसैन को अध्यक्ष एवं अकरम मंसूरी को महासचिव चुना गया। उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष व महासचिव का माल्यापर्ण कर उन्हें बधाई पेश की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सद्दाम हुसैन ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अवाम ने मेरे ऊपर पूर्ण विश्वास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी कहा जाए न कि बारह वफ़ात। बैठक का संचालन एडवोकेट नेयाज़ ताहिर शेखू ने किया। अंत में मौलाना मोहम्मद अजवद क़ासमी ने जलसा व जुलूस की कामयाबी के लिये दुआ कराई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी असलम शेर खान, अनवारुल हक़ गुड्डू, हफ़ीज़ शाह, अरशद क़ुरैशी, डॉ हसीन बबलू, डॉ नोमान खान, अबुज़र शेख़, सभासद, लाल मोहम्मद राईनी, कमालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फ़ारूक़, नूरुद्दीन मंसूरी, फ़िरोज़ अहमद पप्पू, मुख़्तार उस्ताद, मुख्तार अहमद, डॉ अर्शी खान, शाहनवाज़ खान, इश्तेयाक अहमद, इकराम सौदागर, मेराज अहमद, शोबी ताज क़ादरी, अंसार इदरीसी, शकील मंसूरी, अज़ीज़ फरीदी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।