अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Share

जौनपुर। शाहगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा ताखा पश्चिम गांव स्थित ताखा चौराहे के पास सोमवार को सुबह 4 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है। जानकारी के मुताबिक ताखा पश्चिम गांव निवासी राम विचार मौर्य (60 वर्ष) रोज की तरह सोमवार को सुबह 4 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। ताखा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल बुजुर्ग सड़क पर अचेत गिर गए। स्थानीय लोगों ने देखा तो परिजनों को खबर दी। आनन फानन में एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस उन्हें गंभीर हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!