पागल कुत्ते के काटने से कई घायल, फैला आतंक

Share

केराकत ! जौनपुर के तहसील केराकत थानांतर्गत बम्बावन गांव में कुत्ता काटने से कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार कुत्ता काफ़ी ऊंचे नस्ल का है और किसी के द्वारा पाला गया था जिसके कुछ दिन बाद कुत्ते का व्यवहार बदलने लगा तो पशु विभाग से सम्पर्क करने की कोशिश की गई किन्तु कतिपय कारणों से संपर्क नहीं हो पाया जिसके बाद कुत्ते नें कइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों नें कुत्ते पर नियंत्रण करने का प्रयास तो किया पर अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका। गुरुवार को कुत्ते नें एक बच्चे गोलू विश्वकर्मा को बुरी तरह काट कर घायल कर दिया जिसे जीतेन्द्र सिंह जेके की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में उपचार के लिए लें जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा और आठ टाँके चले है। ग्रामीणों से बात करने पर लोगो नें कहा कि पशु विभाग के अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कुत्ते पकड़ने वाले वाहन पर कॉल करने का सुझाव दिया है कॉल करने पर वाहन इंचार्ज नें आनाकानी करते हुए ग्राम प्रधान को ये जिम्मेदारी देने की बात कर बेहद गंभीर मसले को हास्यास्पद बना दिया। अक्सर जिम्मेदार ऐसे मामलों पर सो जाते है, उनका फ़ोन तक नहीं उठता ना उनसे सम्पर्क हो पाता है। ग्रामीणों नें पशु विभाग केराकत से कुत्ते को तत्काल नियंत्रित करने कि अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!