जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मखदूम शाह आढन में स्थित एक प्रतिष्ठान में कार्यरत युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मोहल्ला ख्वाजगी टोला निवासी 19 वर्षीय मो० आसिफ उर्फ ऊबैदा पुत्र लल्लन कुरैशी के रूप में हुई है, जो अपनी मौसी के घर मोहल्ला उमर खां बड़ी मस्जिद में रहकर इब्राहिम कुरैशी की दुकान में कार्यरत था।
रात 11 बजे दुकान में अचेत मिला युवक
सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे आसिफ को उस दुकान के भीतर अचेतावस्था में पाया गया जहां वह नियमित रूप से कार्य करता था। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि कुछ युवक उसे ऑटो में डालकर उसकी मौसी के घर छोड़ गए और वहां से चुपचाप चले गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
परिजनों में मचा कोहराम, हत्या की जताई आशंका
जैसे ही आसिफ की मौत की जानकारी उसके घरवालों को हुई, परिवार में कोहराम मच गया। शोकग्रस्त परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सामान्य मौत नहीं है, बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत की गई हत्या है। परिजनों ने दुकान के मालिक इब्राहिम कुरैशी के बेटे और इस्माइल कुरैशी उर्फ पप्पू प्लाटर तथा उनके भाई और दुकान में काम करने वाले अन्य कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आसिफ के शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि उसकी हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारणों को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
फिलहाल पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल की भी गहनता से जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, न्याय की मांग
घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिली तो आने वाले दिनों में लोग कानून व्यवस्था पर भरोसा खो बैठेंगे।
क्या कहते हैं परिजन?
मृतक की मौसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरा बेटा मेहनती था, अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहा था। उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। जो कुछ हुआ है, वह सब साजिश है। हमें न्याय चाहिए।”
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।”