ग्राम प्रधान व परिवार पर हुए हमले का वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुआ मुक़दमा
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में ग्राम प्रधान के घर में घुसकर करीब आधा दर्जन दबंगों ने जमकर हमाला बोल दिया। दबंगों के हमले में प्रधान व उनके भाई सहित परिवार के कई सदस्य के घायल होने की सूचना मिल रही हैं। बताया जा रहा हैं कि चार दिनों तक थाने का चक्कर काटने के बाद मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुक्रवार को देर रात पीड़ित का मुकदमा दर्ज किया।
आरोप हैं कि ग्राम प्रधान गांव में ही खड़ंजे और नाली के मरम्मत का कार्य कर रहें थे। जिसका वह लोग विरोध कर रहें थें और जबरन कार्य को रुकवा रहें थें। मरम्मत कार्य नहीं रूका तो वह लोग नाराज होकर प्रधान तथा उनके परिवार के लोगों पर लाठी डंडा लेकर हमला बोल दिए। आधा दर्जन से अधिक दबंग ग्राम प्रधान के घर पर चढ़कर जमकर पथराव भी किया। दबंगों के हमले में भाई का सिर फूटा है और ग्राम प्रधान का हाथ टूटा होना बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि घर की कई महिलाएं भी जख्मी है।
घायल ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि बीते 17 जून को वह घर के पास ही खडंजा व नाली के मरम्मत का कार्य कर रहें थे जिसका वह लोग विरोध कर रहे थे मैंने कहा कि आपको कोई आपत्ति है तो आप लोग कहीं से लिखित आदेश लेकर आए तभी काम रूकेगा उसके बाद वह लोग नाराज हो गए और हम पर और हमारे परिवार के लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई। हम दोनो भाई अपनी जान बचाकर घर में भागें तो वह लोग घर के लोगों पर पथराव कर दिए। कई दिनों से थाने का चक्कर काट रहा हूं उसके बाद भी पुलिस मेरा मुकदमा नहीं दर्ज कर रहीं थी।