जौनपुर। ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत। आपको बता दे कि नईगंज रेलवे क्रॉसिंग के 50 मीटर की दूरी सिटी स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हॉउस में भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस फोटो के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं। लाश की शिनाख़्त के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत, मौके पर पहुँची पुलिस
