नई बोरिंग होने के बावजूद भी अभी तक नहीं लगी है मोटर, जलकल विभाग मौन
पेयजल के समस्या का नहीं हो पा रहा है निदान, क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश
जौनपुर। नगर स्थित रसूलाबाद मोहल्ले में पेयजल की किल्लत को लेकर कुछ दिन पूर्व उक्त क्षेत्र की उग्र सैकड़ों महिलाओं ने सभासद प्रतिनिधि यशवन्त साहू, ईओ, चेयरमैन से पेयजल व्यवस्था के लिए अनुरोध किया था, मगर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने धोबी बस्ती की जनता के लाख अनुनय विनय को दर किनार करते हुए आज तक कोई भी विकल्प नहीं निकाला। नगर के भंडारी वार्ड के रसूलाबाद मोहल्ले में पिछले 4 महीने से पेयजल की घोर किल्लत को लेकर धोबियांने की सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों में भारी आक्रोश हैं। इसके बावजूद अभी तक नगर पालिका प्रशासन ने पेयजल समस्या का कोई निदान नहीं किया। इलाके में पेयजल के लिए मचा हुआ है हाहाकार। ऐसा लगता है अधिकारियों और ठेकेदार के बीच कमीशन बाजी के चक्कर में क्षेत्रीय जनता हो रही हैं हलकान। इस भीषण गर्मी में रसूलाबाद क्षेत्र की जनता में बहुत से लोग बीमार पड़ गए हैं।