“पूर्वांचल लाईफ” – पंकज मिश्रा
उत्तर प्रदेश ! अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद दो फ़रवरी से अगले 45 दिनों तक बहुप्रतिक्षित श्रीराम पग यात्रा का आयोजन पूरे देश में होना है जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस यात्रा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यात्रा आयोजित करने वाली संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम को अपना बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए श्रीराम पग यात्रा को ऐतिहासिक बताया। वाराणसी की सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य श्रीरामपग यात्रा, अयोध्या से श्रीलंका तक आयोजित कराने का संकल्प लिया था जिसे लेकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सनातनी ने मिडिया के पत्रकार और संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा को इसकी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बाइस जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ब्रह्मराष्ट्र एकम श्री राम पर केंद्रित रंगोली, चित्रकारी, गायन, और संवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा। संस्था ने एक जनवरी से 21 दिवसीय, 11 दिवसीय, और 7 दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन पुरे देश में करवाने का लक्ष्य रखा है। मै हूँ रामभक्त कैम्पेन के जरिए श्रीराम पग यात्रा को गति देने के लिए संस्था ने अभी से मुख्य राज्यों में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। शहरों और गाँवो में जगह – जगह यात्रा संबंधित बैनर और पोस्टर दिखाई दें रहें। यात्रा के अग्रिम सफलता हेतु योग गुरु बाबा रामदेव, आयुष राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु समेत तमाम हस्तियों के शुभकामना सन्देश प्राप्त हो रहें।