सभी अनुमानों से अधिक गंभीर और विनाशकारी होगा, रेमल महा चक्रवात

Share

जौनपुर। अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम अनुसंधान और विज्ञान पूर्वानुमान केंद्र द्वारा एक सप्ताह पहले की गई बंगाल की खाड़ी में उठने वाले गंभीर महा चक्रवात की भविष्यवाणी सही सिद्ध हुई। इस महा चक्रवात ने श्रीलंका अंडमान निकोबार और आंध्र प्रदेश में मध्यम उड़ीसा और म्यांमार में तीव्र और उड़ीसा बंगाल बांग्लादेश पूर्वोत्तर भारत में प्रचंड विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है रेमल चक्रवात ने आज दिनांक 26 में 2024 को उड़ीसा कोलकाता ढाका बांग्लादेश म्यांमार के तटीय भागों और कल उत्तर पूर्वी भारत को 100 से 140 किलोमीटर की महा भयानक चक्रवाती हवाओं के साथ महा भयंकर मूसलाधार वर्षा और भयंकर बिजली की गरज चमक के साथ सब कुछ तहस-नहस कर देगा और तीन-चार दिन दूसरा आधार प्रचंड बारिश भयानक वज्रपात और बिजली की गरज चमक के बीच होता रहेगा

सबसे खतरनाक बात यह है कि यह महा चक्रवात तीन दिन तक लगातार उड़ीसा बंगाल बांग्लादेश सिक्किम म्यांमार और पूर्वोत्तर भारत में घूमता रहेगा यह तृतीय श्रेणी का गंभीर चक्रवात है इसका प्रभाव श्रीलंका से लेकर सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत से म्यांमार पर विनाशकारी और प्रलयंकारी होगा जबकि पटना में इसका हल्का और जौनपुर तथा आसपास इसका केवल बहुत हल्का प्रभाव दिखेगा इस महा चक्रवात के प्रभाव से पूरे भारत में गर्मी और भी भयानक हो जाएगी और इसके साथ-साथ 18 में से प्रारंभ हुई मानसूनी वर्षा केरल कर्नाटक से आगे गोवा तक पहुंच जाएगी।

यह महाचक्रवात श्रीलंका से लेकर तमिलनाडु आंध्र उड़ीसा झारखंड बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश बंगाल सिक्किम नेपाल बांग्लादेश म्यांमार उत्तर पूर्वी भारत और उसके आगे चिंतक अपना प्रभाव दिखाएगा लेकिन विनाशकारी प्रभाव में उड़ीसा बंगाल बांग्लादेश म्यांमार उत्तर पूरी भारत और सिक्किम आएंगे जहां पर लगातार 26 में से लेकर 28 में तक सक्रिय रहेगा और वहां जल प्रलय का दृश्य होगा सबसे भयानक विनाश बांग्लादेश का होगा जहां पर इस महा प्रचंड चक्रवात का वेग 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगा इस महा चक्रवात का वेग जमीन से टकराते समय 150 किलोमीटर की भयानक रफ्तार को पार कर जाएगा सबसे विशेष बात यह है कि यह चक्रवात केरल महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना गुजरात उत्तर प्रदेश राजस्थान उत्तर और पश्चिम उत्तर भारत को जरा सा भी प्रभावित नहीं करेगा बल्कि इस चक्रवात के प्रभाव से पटना पुरी और विशाखापट्टनम के पश्चिम और उत्तर पश्चिम भाग में आग बरसाने वाली गर्मी बहुत ही परसेंट और कल्पना से खड़े हो जाए जौनपुर शाहगंज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ मछली शहर में 28 और 29 में को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस फूलपुर प्रयागराज कालपी झांसी आगरा बीकानेर नया 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है और फलोदी चूरू और आसपास 51 डिग्री से भी अधिक कल्पना से पड़ेगा तापमान होगा जिसको आज की तारीख में कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन हमारा केंद्र इन सब बातों की बिल्कुल स्पष्ट भविष्यवाणी कर रहा है जिससे लोग सावधान रहें।
“डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!