रामनवमी को पूरा शहर राममय दिखाई दिया

Share

जौनपुर। रामनवमी की भव्य शोभायात्रा बुधवार को धूमधाम से निकाली गई। ढोल नगाड़े, डीजे, आतिशबाजी और श्रीराम के रथ को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे रहे। डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे और रामनाम के जयकारों से माहौल राममय हो उठा। यह शोभायात्रा नगर के करीब 30 स्थानों से निकल कर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो गई। सुरक्षा के दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।

VO- शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के सद्भवना पुल से निकल कर किला होते हुए सुतहटी में जाकर मुख्य यात्रा में शामिल हुआ।शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचते झूमते नौजवानों, मातृ शक्तियों समेत सैकड़ों रामभक्तों के जयघोष और पुष्पवर्षा के बीच श्रीराम के भव्य रथ ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान नगर में कई स्थानों पर मर्यादा पुरूषोत्तम की आरती की गई। उसके बाद सुतहटी, कोतवाली होते हुए चहारसू चौराहा पर जाकर यात्रा समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा इसलिए इस बार महत्वपूर्ण है कि प्रभु श्रीराम 500 वर्ष बाद अपने भवन में विराजमान हुए हैं और पहली बार उनका जन्म उत्सव उनके भवन में मनाया जा रहा है। इसलिए हम हिंदुओं के लिए रामनवमी विशेष है। शोभायात्रा के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, महादेव सेवा के अध्यक्ष विमल सिंह सहित तमाम नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!