राष्ट्रभक्ति स्काउट का सबसे खास गुण – डॉ.अजेय प्रताप सिंह
जिला मुख्यायुक्त डॉ.रणजीत सिंह व प्रधानाचार्य ने कैंप का किया निरीक्षण
इंटर कॉलेज समोधपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का समापन – रिपोर्ट चंदन जायसवाल
जौनपुर! सुईथाकला/शाहगंज श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का सोमवार को समापन हुआ। स्काउट के जिला मुख्यायुक्त डॉ.रणजीत सिंह व प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान,खोज के चिन्ह, गांठे तथा तृतीय सोपान में दक्षता पदक आदि के बारे में जानकारी दी। जिला मुख्यायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सच्चा स्काउट वही होता है, जो निस्वार्थ भाव से ईश्वर में आस्था रखते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहता है। उन्होंने कहा कि एक स्काउट को समाज और राष्ट्र की सेवा के प्रति हमेशा तैयार रहना चाहिए। देश की एकता और अखंडता की रक्षा,प्राकृतिक आपदा आदि में सदैव तत्पर रहना चाहिए। समाज के भूखे लोगों को भोजन कराना, प्यासे को पानी पिलाना, जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना, निर्धन व अपाहिज़ों की सहायता करना स्काउट का सच्चा धर्म और कर्तव्य होता है।
स्काउटिंग गाइड के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और नैतिक विकास होता है। प्रशिक्षित स्काउट प्रवेश, प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करते हैं। यह देश और समाज के लिए उपयोगी होते हैं। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को कर्तव्यों के ईमानदारी पूर्वक पालन को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति स्काउट का सबसे खास गुण है। डॉ.सिंह ने स्काउट को राष्ट्र और समाज सेवा का दर्पण बताया। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा, डॉ.शोभनाथ यादव, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, प्रेमनाथ सिंह चंदेल, अजीत यादव, शिवानी सिंह, दिनेश प्रसाद, प्रीति बरनवाल, दिनेश कुमार सिंह, गोकर्ण यादव, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।