“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर पर विश्व क्षय दिवस को सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।इस अवसर पर संस्था से जुड़ी महिलाएं छात्राएं एवं संस्था के सभी स्टाफ ने एकजुट होकर टीबी के खात्मे के लिए प्रण लिया। 2025 तक यानी मात्र एक साल प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के साथ-साथ हमें टीबी मुक्त घर और टीबी मुक्त पड़ोस बनाना होगा। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया कि संस्था विकेट 2 दशकों से टीबी के मरीजों के लिए कार्य कर रही है उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ संभावित लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल भेज कर उनका स्पूटमसैंपल टेस्ट करा कर दवा शुरू करने से लेकर फॉलो अप कर पोषाहार वितरण भी प्रतिमाह कर रही है। संस्था का भी मुख्य उद्देश्य टीबी के रोग को खत्म करने में सहयोग करना है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कवेली सिंगरामऊ और सिंघावल की शोभावती, सुनीता, श्यामा पति देवी, अनीता, कुसुम, जबी सालिया मसीह मंजू नितिन रंजय शुभम रितिका लालमणि मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।