मनमानी विद्युत कटौती से क्षेत्र के उपभोक्ता हलकान, वही खेत गेहूं की मड़ाई भी प्रभावित

Share

आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदपुर में मनमाना तरीके से कटौती की जा रही है जहां इससे जुड़े उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान। वहीं किसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। बार-बार विद्युत कटौती से निजी स्तर पर कार्य करते हुए सोलर पैनलों की कनेक्शन की मांग बढ़ती जा रही है जिससे सरकारी राजस्व का बड़ा नुकसान हो सकता है वहीं बिजली विभाग कि इस लापरवाही से क्षेत्र में इनवर्टरों की बिक्री भी बढ़ रही है जिससे विभाग पर अनावश्यक रूप से लोड भी बढ़ रहा है लेकिन विद्युत विभाग के लोगों द्वारा लगातार ट्रिपिंग और बीच-बीच में अनावश्यक रूप से कटौती करके शटडाउन लेकर काम कर रहे हैं जिससे कि जिस समय उपभोक्ताओं को विद्युत की सप्लाई होनी चाहिए उसी समय उनका समय शटडाउन में चला जा रहा है वही कमर्शियल उपभोक्ताओं को इससे भारी क्षति हो रही है। उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जबकि विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं द्वारा कहा जा रहा है की बिजली का जमा भुगतान तुरंत किया जा रहा है लेकिन उसे उस तरह से सर्विसेज नहीं दी जा रही है जिससे उच्च अधिकारी इस पर ध्यान दें जिससे कि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्याएं ना हो। विद्युत विभाग भलीभांति इस बात को जानता है की गर्मी के समय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्याएं आएंगी तो इस समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह व्यवस्था पहले से करनी चाहिए जहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिससे आगजनी से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है कहीं-कहीं घरों में आग लग जाने की वजह से भी समस्याएं बढ़ रही हैं, शंकर यादव, बृजभूषण सिंह, निहालु, विनोद, विपिन सिंह सभी ने कहा कि विभाग को इस समस्या से निजाद दिलानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!