आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी लालसा यादव पुत्र स्वर्गीय भुवाल यादव के घर मे घर के पीछे लगे चैनल का ताला तोड़कर रविवार की रात्रि घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखे लगभग 43000 नगदी समेत आभूषण लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक सिंघाड़ा गांव निवासी लालता यादव का परिवार रोज की भांति रविवार को भी खाना खाकर सो गया की रात्रि में घर के पीछे लगे चैनल का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने सबसे पहले कमरे में सो रहे सभी लोगों का बाहर से दरवाजा रस्सी से बांध दिया उसके बाद दो कमरे में घुसकर बक्सा तोड़कर उसमें रखा लगभग 43000 नगदी व दो सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, एक कान का झाला, दो अंगूठी, दो पाजेब उठा ले गए। बताया जा रहा है कि भोर में जब परिवार के लोग सो कर उठे तो घर में बिखरा सामान देखकर आवक रह गए।सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गई। पीड़ित लालसा यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। इस संदर्भ में गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम
