मुंबई में जायसवाल समाज ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, रिया जायसवाल को मिला ₹25,000 का विशेष पुरस्कार

Share

मुंबई। अखिल मुंबई जायसवाल सभा द्वारा आयोजित “विद्यार्थी गौरव सम्मान समारोह 2025” माटुंगा स्थित गुर्जरवाड़ी हॉल में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभा की सहयोगी संस्थाएं — जायसवाल कलवार एकता संस्था (परेल), जायसवाल समाज सेवा संस्था (डोंबिवली) और जायसवाल परिवार फाउंडेशन (ठाणे) — के संयुक्त प्रयास से किया गया।

इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 100 होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी, लैपटॉप बैग, पेन सेट और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की विशेष झलक रही “गुलाबचंद जायसवाल स्मृति पुरस्कार” और “श्रीमती पुष्पा देवी जायसवाल स्मृति पुरस्कार”, जिसके अंतर्गत 10वीं व 12वीं के शीर्ष 5-5 विद्यार्थियों को ₹3000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

इस बीच, कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रिया कन्हैयालाल जायसवाल को ₹25,000/- का विशेष नकद पुरस्कार तथा आगे की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा भी की गई — जिसने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊंचाई प्रदान की।

समारोह की मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल (IRS) तथा विशिष्ट अतिथि इकम चंद जायसवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शैलजा मुले ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से उत्साहित किया।

इस सफल आयोजन के पीछे सभा अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रोशन जायसवाल, महामंत्री मंदीप जायसवाल, प्रवक्ता अजय जायसवाल, तथा महिला अध्यक्षा श्रीमती छाया जायसवाल एवं उनकी समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा।

यह आयोजन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!