नवनियुक्त प्रदेश सचिव बोले, पार्टी के लिए करूँगा संघर्ष
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी आलोक कुमार यादव को समाजवादी पार्टी ने छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाया है। वह लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। श्री यादव को उत्तर प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण स्थान मिलने से कार्यकताओं में हर्ष व्याप्त हो गया। इस से पूर्व जौनपुर छत्र सभा इकाई में जिला उपाध्यक्ष थे। आलोक ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका बख़ूबी निर्वहन करेंगे।पीडीए की रणनीति पर पार्टी को लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा। पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई’, गजराज यादव, जितेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष छात्र सभा दिलीप प्रजापति, लाईक अहमद, वीरेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने प्रसन्नता जताई है।