देवनाथपुर में विश्व शांति हेतु प्रतिवर्ष होता है चौरा माता महायज्ञ

Share

पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ

जौनपुर : जिले के स्थानीय विकासखंड केराकत में ग्रामसभा थानागद्दी के देवनाथपुर में ग्राम सचिवालय निकट स्थित चौरा माता चबूतरे पर मंगलवार 10 जून को विश्व शांति हेतु महायज्ञ औऱ भंडारे का आयोजन हुआ। प्रतिवर्ष यह आयोजन देवनाथपुर के ग्रामवासियों द्वारा वैश्विक शांति हेतु किया जाता है। उक्त यज्ञ मुख्य आचार्य पंडित शिवब्रत पाठक, आचार्य बृजेश मिश्र औऱ स्थानीय निवासी संपादक एवं पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा के देखरेख में सम्पन्न होता रहा है। इस वर्ष भी यह सनातनी कार्यक्रम महायज्ञ के रूप में आयोजित हुआ जिसमें श्रद्धालुगण सहित आचार्य मिथिलेश मिश्र औऱ आचार्य विकास मिश्र ने मंत्रोचार के साथ विधि विधान से यज्ञ क्रिया प्रारंभ कराया जिसमें सात ब्राह्मणो ने विश्व शांति हेतु घी औऱ पंचद्रव्य की आहुति दी। यज्ञ आहुति में मुख्य यजमान के रूप में दिनेश मिश्र , कौशल, नीरज, नितेश,आयुष, अंकुर, दिव्यांश सम्मलित रहें । यज्ञ औऱ चौरा माता पूजन कार्यक्रम में शोभनाथ मिश्र, गौरीशंकर , कृपा शंकर, जय नारायण, राजेश मिश्र, पूर्व ग्राम प्रधान भामा सरोज, रामजनम पांडेय, रामभजन सरोज, नीरज यादव सहित ग्रामीण महिलाएं शामिल रही। यज्ञ के बाद ग्रामवासीयों ने संपादक एवं पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा के माध्यम से बताया कि चौरा माता चबूतरे पर मंदिर की मांग उठाई जा रही। चौरा माता को प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री के से बाहर करने की आवश्यकता है, जिससे प्रतिदिन चबूतरे की साफ सफाई औऱ दीपक इत्यादि की व्यवस्था की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!