जौनपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने मडियाहू प्रवास के दौरान डॉ० यमुना शंकर पांडेय प्रकाश रचित विश्वात्मा सदाशिव, प्रकाश अभिनंदन ग्रंथ व जीवन परिचय समेत तीन पुस्तकों का विमोचन किया। साहित्य रत्न, विद्या वाचस्पति, मानस मराल व विद्या भूषण समेत अन्य उपाधियों से सम्मानित प्रतापगढ़ जिले के गौरा माफी निवासी डॉक्टर जमुना शंकर पांडेय ने सैकड़ो धार्मिक एवं साहित्यिक पुस्तकों की रचना की है। जो समाज में लोगों को जागृत करने में अपना अहम योगदान निभा रही हैं।
राज्यपाल ने फिर किया यमुना पांडेय की तीन पुस्तकों का विमोचन
