संवाददाता – शेरपुर, गाज़ीपुर
चंद्रेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रबली राय ने बताया कि आज सुबह सात बजे “चंदेश्वर सेवा समिति” शेरपुर के तत्वाधान में शेरपुर कलां ग्राम में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। और कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अमेरिकानंद ने की और समापन हेमनाथ राय ने किया। कुछ वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किया और स्वामी जी के पद चिन्हों पर समाज को चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, महामंडलेश्वर अमेरिकानंद , पंडित इंद्रजीत मिश्र, पंडित मृत्युंजय शर्मा, सुरेंद्र नाथ शर्मा, अमरनाथ राय, हेमनाथ राय, शिवकुमार राय, डॉक्टर आलोक राय, बाला राय, राकेश रंजन राय, कृष्ण मुरारी राय, रामविशाल राय, श्यामनारायण राय, विद्यासागर शर्मा, अनिल राय, प्रभु नारायण राय, भरत राय, रमेश राय शर्मा इत्यादि कई लोग उपस्थित रहे। और स्वामी जी के आदर्शो पर चलने का सर्वसम्मति से सामूहिक संकल्प लिया।