जौनपुर। शिया कॉलेज के हाल में सद्भावना क्लब का 29वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि विधा सागर सोनकर विधायक विधान परिषद ने नवचयनित अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात हफ़ीज़ शाह ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष ने 2022 में किये गये कार्यों के लिये सद्भावना सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधा सागर सोनकर उपसभापति विधान परिषद ने कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक संस्था है।आप सभी सदस्य देश की प्रगति में अपना अहम योगदान देते हैं।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ क्षीतिज शर्मा ने कहा की सद्भावना क्लब जौनपुर शुरू से सेवा कार्यों व प्रशिक्षण के माध्यम से अलग पहचान बनाये हुए है। विशिष्ट अतिथि नजमुल हसन नजमी ने कहा कि मैं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा करता हूं कि वह वर्ष 2024 को यादगार बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। इस वर्ष नये बनाये गये सदस्यों प्रितेश गुप्ता, रविंद्र यादव, मोहित मौर्या, एजाज़,विनीत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ताहिर हुसैन क़ादरी, अमित गुप्ता, लोकेश जावा, सत्यम रावत, अनिल वर्मा, हर्ष माहेश्वरी, बृज भूषण यादव, फ़रोग, डॉ राशिद खान,को अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने शपथ दिलाया। इसी क्रम में धर्मेंद्र सेठ, निखिलेश सिंह, रुखसार अहमद, नेयाज ताहिर शेखु, अनीस अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने शुभकामना दिया, वहीं कार्यक्रम में गौरव सेठ, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हफ़ीज़ शाह को बुकें देकर बधाई दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुसूदन बैंकर ने किया। इस अवसर पर डॉ गुलाब चंद मौर्या, जिया राम साहू, शिव शंकर साहू, संतोष अग्रहरी, महेंद्र यादव, चंद्र शेखर गुप्ता, विवेकानंद मौर्या, विकास अग्रहरी, डॉ आशुतोष शर्मा, मोहम्मद रज़ा खान, आकाश साहू, अतीत मौर्या, मीरा अग्रहरी, वंशिका मौर्या, दिलीप जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, मनीष मौर्या, अजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम निदेशक डॉ अलमदार नज़र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।