लक्ष्य से पीछे है जताई नाराजगी
धनंजय राय ब्यूरो रिपोर्ट/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। कलेक्ट के सभागार में सांसद डॉ0 रमेश चंद्र बिन्द व जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विद्युत समिति की बैठक आहुत की गई l सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग की आरडीएसएस योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है, विद्युत उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए सरकार प्रयासरत है।समय से कार्य पूर्ण न होने व कार्य में शिथिलता बरते जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने निर्माण खंड के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि लक्ष्य से सापेक्ष जो भी कार्य किए जाने हैं, उन्हें हर हाल में समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि वह फिर से इसकी समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तारों को बदले जाने व अन्य कार्यों हेतु जर्जर तारों को बदले जाने का कार्य समय से करे ताकि बिजली चोरी के साथ वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिले। जिले में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए आरडीएसएस योजना के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों से कहा कि इस योजना का कार्य काफी धीमीगति से चल रहा है, इसमें सुधार की आवश्यकता है। इस योजना के तहत बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक सिर्फ 20 प्रतिशत कार्य हो चुका है, जिस पर सांसद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष समय सीमा में पूर्ण करें अन्यथा की दशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी l